ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : होलिका दहन शांति व सद्भाव पूर्ण मनाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित
बेमेतरा 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने शांति समिति की बैठक में सभी आंगतुको का स्वागत किया, तत्पश्चात् बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष के भांति होलिका त्यौहार शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल मे मनाये जाने का आग्रह सभी सदस्यों से किया, तथा होलिका दहन का स्थल मुख्य सड़क, वृक्षों के नीचे तथा बिजली के तार के नीचे अथवा आसपास न किये जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसकी सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी।
 
जिलाधीश ने सोशल मीडिया आदि का उपयोग किसी प्रकार के गलत एवं आपत्तिजनक संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु न किये जाने का सदस्यों द्वारा आग्रह किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा संबंधित के विरूद्ध आई.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। उन्होने बिजली के तार के नीचे पैरावट एवं भूसा, सकरी गलियों मे होलिका दहन नही करने की अपील की। पुलिस द्वारा गश्त किया जायेगा। श्री तायल ने  शुष्क दिवस के दौरान अवैध शराब बिक्री आदि पर रोकथाम हेतु जिला आबकारी व पुलिस विभाग को कार्यवाही करने का निर्देश दिया तथा  अफवाहों से सतर्क रहने के निर्देश दिऐ ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook