ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, वेबिनार आयोजित कर की गई चर्चा

 कोरिया : कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी स्कूलों, संकुलों और विकासखंडों में अपने अपने स्तर पर कोविड-19 से बचाव हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।

जिसमें बच्चो और शिक्षको के सहयोग से कोविड-19 से बचाव से संबंधित पत्र लेखन, निबंध लेखन, वर्चुअल वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, चार्ट, पेंटिंग आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जैसा की सर्वविदित है कि कोरोना महामारी के वजह से मार्च 2020 से स्कूलों में ताला लगा हुआ है, ऐसे में विद्यार्थियों और पालकों में अपने स्वास्थ्य को लेकर कोविड-19 के संक्रमण से कैसे बचा जा सके । इनके सुरक्षा के उपायों की जानकारी देने के लिए जिले के कोविड-19 इंचार्ज डॉ अमरदीप जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई और पूछे गए प्रश्नों के समाधान किया गया । सभी अधिकारियों के साथ व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु वर्चुअल मीटिंग लिया गया।

इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी श्री अनिल जायसवाल और श्री राजकुमार चाफेकर सहित जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वय, पीएलसी हेड, प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक की ’वेबीनार’ वर्चुअल बैठक आयोजित किया, जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारियों, पीएलसी हेड, शैक्षिक समन्वयकों अपने स्तर से वेबीनार का आयोजन कर कोविड-19 संक्रमण के कारणों और उसे रोकने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बदले हुए परिवेश में व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया ताकि सभी अपने साथ अपने से जुड़े सभी लोगो की सुरक्षा कर सके। मास्क और हाथ धुलाई को दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बनाना पड़ेगा, फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए हमे अपने कार्य पूर्ण करने होंगे।

जिला मिशन समन्वयक श्री अजय मिश्रा ने आपने उद्बोधन में कोविड-19 जागरूकता अभियान को सुचारुपूर्वक जन-जन तक पहुचाने के लिये अधिकारियों कर्मचारियों को प्रेरित किया। जागरूकता अभियान में अच्छे कार्य कर रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं सर्वोच्च कार्य करने वाले छात्रों के कार्य की पीडीएफ फाइल तैयार कर जिला को प्रेषित करने का आग्रह भी किया। उन्होंने समुदाय को कोविड-19 के प्रति सतर्क रह कर लोगों को जागरूक करते रहने के लिए प्रेरित भी किया।

अंत मे कोविड-19 कोरोना वायरस पर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन हेतु बैठक में मौजूद लोगो को शपथ ग्रहण कराया गया ताकि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में पूर्ण सफलता प्राप्त हो सके। उक्त मीटिंग में बैकुंठपुर, सोनहत, मनेंद्रगढ,़ खंडगवा एवं भरतपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी. आर. सी., सी.ए. सी. और शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती खुशबू प्रकाश दास एवं श्री जितेंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जिले से श्री चेतनारायण कश्यप, सुश्री प्रियंका तिग्गा, श्री शशि भूषण पांडे का सहयोग रहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook