ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : पढ़ना लिखना अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति गठित

कोरिया : सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ना लिखना अभियान के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर निगम चिरमिरी की महापौर, सभी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, सभी नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभी दक्षिणी पूर्वी कोयला प्रक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, उप संचालक पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, श्रम पदाधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के एनसीसी प्रभारी अधिकारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के शिक्षाविद् एवं प्राचार्य श्रीमती नीलिमा कच्छप, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी सदस्य होंगे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook