कोरिया : ग्राम पंचायत कटोरा, डुमरिया एवं केनापारा के 17 वार्डों में संशोधित आरक्षण आदेश जारी
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने ग्राम पंचायत कटोरा, डुमरिया एवं केनापारा के 17 वार्डों में संशोधित आरक्षण आदेश जारी कर दिये हैं। जिसमें ग्राम पंचायत कटोरा के 5, डुमरिया के 8 एवं केनापारा के 4 वार्ड शामिल हैं। उन्होंने यह आदेश ग्राम सभाओं के माध्यम से इन ग्राम पंचायतों के वार्डों में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या की जांच कराने पर अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या प्राप्त नहीं के उपरांत जारी किये हैं। जिसके अनुसार ग्राम पंचायत कटोरा के वार्ड क्रमांक 3, 5 एवं 6 में अनारक्षित मुक्त, 8 एवं 11 में अनारक्षित महिला, ग्राम पंचायत डुमरिया के वार्ड क्रमांक 3, 5 एवं 19 में अनारक्षित मुक्त, 2, 8, 9, 13 एवं 20 में अनारक्षित महिला तथा ग्राम पंचायत केनापारा के वार्ड क्रमांक 1 एवं 18 में अनारक्षित मुक्त और 12 एवं 14 में अनारक्षित महिला को आरक्षण प्रदान किया गया है। यह आदेश संबंधित ग्राम पंचायतों के वर्तमान कार्यकाल पूर्ण होने तक प्रवृत्त रहेगा तथा आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु अधिनियम की धारा 129-डः की उपधारा (1) के तृतीय परन्तुक के अधीन पुनः नवीन सिरे से कार्यवाही की जायेगी।
Leave A Comment