शासकीय राजपत्रों का ऑनलाइन प्रकाशन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी से प्राप्त जानकारी अनुसार छ.ग. शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय के ज्ञापन के परिपालन में शासकीय राजपत्रों का आॅनलाईन प्रकाषन किए जाने तथा विभागों से प्राप्त अधिसूचनाओं की कम्पोजिंग एवं तैयार करने के पश्चात अनुमोदन उपरान्त प्रकाषन कराये जाने हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप मे श्री षिव कुमार बनर्जी डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर को नियुक्त करते हुए श्री दीपक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर एन.आई.सी. एवं श्री अभिषेक बैरागी सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय सूरजपुर को नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन में कार्य करने हेतु नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment