सूरजपुर : साईकिलिंग स्पर्धा के दौरान सुरक्षा के लिए भारी मालवाहक वाहनों को सुबह 6.00 बजे से रोका जायेगा
सूरजपुर 07 मार्च : जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा आयोजित सक्षम सूरजपुर साईकिलिंग अभियान व स्पर्धा रविवार 08 मार्च की सुबह पण्डोनगर से प्रारंभ होगी और सिलफिली पिलखा क्षीर, लटोरी, सोनगरा जरही, सत्तीपारा प्रतापपुर पहुंचकर वापस जरही, भटगांव, चुनगड़ी, लक्ष्मीपुर, बतरा, दतिमा, लटोरी, सिलफिली एवं केनापारा पहुंचेगी। रविवार को होने वाले साईकिलिंग स्पर्धा के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए भारी मालवाहक वाहनों को सुबह 6.00 बजे से ही विभिन्न स्थानों पर रोका जायेगा।
सूरजपुर की ओर से अम्बिकापुर जाने वाली माल वाहक वाहनों को सिलफिली के आकाशवाणी के पास तथा अम्बिकापुर से सूरजपुर जाने वाले वाहनों को अजबनगर के पास रोकी जाएगी। इसी प्रकार अम्बिकापुर से जरही होकर प्रतापपुर की ओर जाने वाले वाहनों को लटोरी के आगे नारायणपुर-सोनवाही के बीच रोका जाएगा। खड़गवां की ओर से अम्बिकापुर व प्रतापपुर जाने वाले वाहनों को सोनगरा रोड़ के आगे खड़गवां रोड़ पर, दतिमा से भटगांव जाने वाले वाहनों को भटगांव थाना मोड़ के पास, भैंसामुड़ा से अम्बिकापुर जाने वाले गाड़ियों को प्रतापपुर व चंदौरा के पास से डायवर्ट किया जाएगा। भैयाथान से प्रतापपुर जाने वाले वाहनों को ग्राम चेन्द्रा में रोका जाएगा।
प्रतापपुर से साईकिलिंग रेस के वापसी के दौरान अम्बिकापुर से बनारस जाने वाले वाहनों को सोनगरा के पास एवं सूरजपुर से अम्बिकापुर जाने वाले वाहनों को जयनगर के पास, विश्रामपुर से दतिमा की ओर जाने वाले वाहनों को दतिमा चैक से पहले रोका जाएगा।
Leave A Comment