ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : बेमेतरा जिले की दो सिंचाई परियोजनाओं के लिए 05 करोड़ 63 लाख रूपए से अधिक की राशि स्वीकृत
बेमेतरा : राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 05 करोड़ 63 लाख 89 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन परियोजनाओं के निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण होने के उपरांत 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

 जल संसाधन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेशानुसार बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के कुरदा खैरा एनीकट काजवे निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 83 लाख 10 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।
 
योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड साजा के तोरन-साजन एनीकट कम रपटा निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 80 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। योजना के पूरा होने से 50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook