कोरिया : कलेक्टर ने एसबीएम के जिला समन्वयक को दिये निर्देश-स्वच्छाग्रही महिलाएं पर्सनल हाईजिन के प्रति ग्रामीण महिलाओं को करें जागरूक
जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न मदों के अंतर्गत किये गये व्यय के अनुमोदन हेतु व्यय राशि की जानकारी समिति की सदस्य सचिव सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति द्वारा दी गई।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस मिशन के तहत कार्यरत स्वच्छाग्रही ग्रामीण जनता को शौचालयों के उपयोग के लिए प्रेरित करें। साथ ही स्वच्छाग्रही महिलाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को पर्सनल हाईजिन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने हेतु सभी लोगों को जागरूक करने एवं कोविड-19 से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सितम्बर माह से नवम्बर माह तक विभिन्न मदों के तहत किये गये कार्यों एवं व्यय के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें आई. ई.सी. मद, एसएलडब्लूएम (ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन) मद, प्रशासनिक मद में किये गये व्यय की जानकारी सदस्य सचिव द्वारा दी गई। जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा कोरोना काल में “राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020“ हेतु जिला स्तरीय 08 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसकी प्रतिभागियों को प्रदाय किये जाने हेतु पुरस्कार राशि की भी जानकारी बैठक में दी गई। इसमें निबंध लेखन, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
इसी तरह बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत पर्यटन स्थल अमृतधारा एवं झुमका डेम में आई. ई. सी. मद से रेडीमेड डस्टबीन प्रदाय किये जाने हेतु व्यय राशि, ई.बी.आर मद के अंतर्गत जिले के 46 ग्राम पंचायतों में गोबरधन योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों को प्रदायित द्वितीय किस्त की राशि का अनुमोदन, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ग्राम पंचायत सलका, कंजिया एवं रनई में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त की प्रदायित राशि का अनुमोदन, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ही गोठान फेस-1 के तहत निर्मित 06 शौचालयों का प्रथम किस्त तथा फेस-2 के तहत निर्मित 70 शौचालयों का द्वितीय किस्त की प्रदायित का अनुमोदन किये जाने, वल्र्ड बैंक परफॉर्मेंस ग्रांट मद से ही जनपद पंचायत सोनहत के समस्त ग्रामों को एम.एच.एम, युक्त किये जाने हेतु 19 स्व सहायता समूह की महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन हेतु प्रदायित राशि का अनुमोदन किये जाने हेतु व्यय राशि की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रबंधन समिति से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment