ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि मंजूर
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने प्राकृतिक आपदा में मृतकों के वारिसों के लिए 20 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने विकासखंड सोनहत के ग्राम जामटिकरा की किसमतिया बाई की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर उनके वारिस पंचबहादुर, ग्राम आनंदपुर के शिवप्रसाद की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस अतवारो बाई एवं ग्राम बंशीपुर की कु0 कैलेशिया की स्टापडेम में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस रामनाथ के लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।

इसी तरह उन्होंने विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम खैरबना की विमला तिग्गा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस राकेश कुमार तिग्गा, राजेश कुमार तिग्गा एवं प्रियम तिग्गा के लिए 4 लाख तथा ग्राम मुसरा की अनुशा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके वारिस केवला एवं सुनीला के लिए 4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook