कोरिया : शार्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए देश विदेश से 637 से अधिक फिल्मों की प्रविष्टियां
विधिक जागरूकता पर हाईकोर्ट के ऑडिटोरियम में होगा 20 एवं 21 मार्च को शार्ट फिल्म फेस्टिवल आम जनता के लिए प्रदर्शन निःशुल्क
कोरिया 07 मार्च : कानूनी जागरूकता से जुड़े विषयों को रचनात्मक रूप से आम लोगों तक पहुंचाने के लिए शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता पर शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 21 व 22 मार्च को उच्च न्यायलय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है। शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु अब तक 54 देशों की 637 एंट्री मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में शार्ट फिल्मि फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। फिल्म फेस्टिवल हेतु जीपीआरएसएस द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कानूनी जागरूकता पर आधारित देश की पहली शार्ट फिल्म प्रतियोगिता शूट फॉर लीगल अवेयरनेस 2020 में 05 से 10 मिनट की फिल्मों के लिए चार विषय तय किये गये थे। इसमें मानव तस्करी, बाल अधिकार (बाल श्रम निषेध और शिक्षा का अधिकार), नशामुक्ति और पीड़ितों का पुनर्वास एवं साइबर क्राइम विषय शामिल हैं। इन चार विषयों के 6 कैटेगरी में फिल्में मंगाई गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ी, अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाएं, सुपर शार्द्स, इन हाउस, गैर प्रतिस्पर्धी श्रेणी और नो वॉर्डर्स केटेगरी शामिल है। इन हाउस में राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की एंट्री शामिल है।
शार्ट फिल्म फेस्टिवल के सीजन-3 के लिए पाकिस्तान, ईरान, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, चिली, कोलंबिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी सहित 54 देशों की फिल्में प्राप्त हुई हैं। छत्तीसगढ से भी बड़ी संख्या में फिल्में प्राप्त हुई हैं। जूरी के निर्णय के मुताबिक भारतीय प्रतियोगियों को 22 पुरस्कार दिये जायेंगे एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए 2 सम्मान होंगे। छत्तीसगढ़ी में बेस्ट शार्ट फिल्म् में प्रथम को 1 लाख और द्वितीय को 51 हजार रूपये दिये जाएंगे। इसी तरह हिन्दी, अंग्रेजी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी बेस्ट शार्ट फिल्मे में प्रथम को 1 लाख रूपये और दूसरी को 51 हजार रूपये के एक-एक पुरस्कार दिये जाएंगे। बेस्ट सुपर शार्ट्स को 21 हजार, रनर अप को 11 हजार और सेकेंड रनर अप को 5100 रूपये के पुरस्कार दिये जाएंगे।
अन्य जानकारी हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल से दूरभाष क्रं 07752-410210 पर, विधिक सहायता अधिकारी शशांक शेखर दूबे से 9131525540 पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर के सचिव उमेश उपाध्याय से मोबाईल नंबर 9893355994 अथवा जीपीआरएसएस रेक्स मेहता से मोबाईल नंबर 9111189999 पर संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment