ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक 09.11.2020 को
कोरिया : छ.ग.शासन द्वारा अंत्यावसायी निगम के माध्यम से संचालित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के तहत हितग्रहियों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की दिनांक 09.11.2020 को समय 11.30 बजे जिला कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।

अपर कलेक्टर ने श्री गुलाब कमरो, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण एवं विधायक भरतपुर- सोनहत, श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, सांसद, लोक सभा क्षेत्र कोरबा, श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकृण्ठपुर, श्री विनय जायसवाल, विधायक मनेन्द्रगढ, कलेक्टर, कोरिया छ.ग.(संयोजक), सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कोरिया छ.ग.( सदस्य ), क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,जिला कोरिया छ.ग.( सदस्य ), उप सचालक,  कृषि विभाग कोरिया छ.ग.( सदस्य ), महा प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र मनेन्द्रगह ( सदस्य ) एवं कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी कोरिया ( सदस्य ) को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook