बेमेतरा : कलेक्टर ने किया सहकारी समिति खण्डसरा एवं परपोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम खण्डसरा एवं साजा विकासखण्ड के साजा एवं परपोड़ी का दौरा कर सेवा सहकारी समिति में रबी सीजन के लिए खाद-बीज उपलब्धता की जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े अधिकारीगण सुनिश्चित कर लें।जिलाधीश ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे अधिकारियों से पुछताछ की।

खरीदी केन्द्रों मे जनरेटर, प्रकाश व्यवस्था, चबुतरा, बारदाना कांटां-बांट का सत्यापन आदि के संबंध मे जानकारी ली।

इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एम.डी. मानकर, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर.के. वारे, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, नायब तहयीलदार श्री आर.के.मरावी उपस्थित थे।
Leave A Comment