ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने ली नवागढ़ स्वास्थ्य विभाग की बैठक
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने नवागढ़ मे स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर कोरोना स्वास्थ्य जांच कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। बीते दिनों जनपद पंचायत सभागृह नवागढ़ मे आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्य रूप से प्रतिदिन कोरोना के निर्धारित सैंपल अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया, प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन अनिवार्य रूप से 10 आरटीपीसीआर सैंपल एवम एंटीजन सैंपल अनिवार्य रूप से लेने हेतु कहा।

        सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में स्वीकृत किये गए कोविड़ केअर सेंटर को अनिवार्य रूप से रेनोवेट कराने एवम ऑक्सीजन प्लांट सेट करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने एवम कोई भी कार्य हेतु नियमानुसार प्रकिया में ही करने हेतु आदेशित किया गया।

         डॉ आशीष वर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना का सैंपल कलेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, मारो, संबलपुर, टेमरी, नांदघाट में लिया जाता है एवं मोबाइल टीम के द्वारा गांव में जाकर सैंपल लिया जाता है, एवम अब सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर में स्टार्ट कराया गया है, जिसे समस्त उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कराने की योजना है।
 
बैठक मे श्री जगन्नाथ वर्मा,  एस डी एम नवागढ़ श्री एन एल साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़,  सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार नवागढ़, डॉ आशीष वर्मा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, श्री सी. के. देवांगन विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं विकासखंड के समस्त ग्रामीण चिकित्सा सहायक, सुपर वाईजर, विकासखंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, एन एमए, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट, स्टाफ नर्स, समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook