बेमेतरा : धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे जानकारी ली
विद्युत सब-स्टेशन के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज यहां समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीध्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होने रबी सीजन मे किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों, बारदानों की उपलब्धता आदि के संबंध मे जानकारी ली। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले मे पर्याप्त मात्रा मे जुट का बारदाना प्राप्त हो गया है। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य के दुकानों (पीडीएस) के बारदानों का उपयोग विपणन वर्ष 2020-21 मे धान खरीदी मे किया जायेगा।

बेमेतरा जिले मे 54 सहकारी समितियां है, इसके अन्तर्गत गत वर्ष 91 धान खरीदी केन्द्र बनाये गये थे। राज्य शासन द्वारा समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के पंजीयन कार्य 10 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। जो किसान पंजीयन नही करा पाये हो वे निर्धारित तिथि के पूर्व पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बेमेतरा जिले के 07 स्थानों मे 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र प्रस्तावित है। इनमें बेमेतरा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम-डंगनिया, जाता, अर्जुनी, गुनरबोड़, लोलेसरा, साजा के अन्तर्गत ग्राम लुक एवं नवागढ़ के अन्तर्गत ग्राम-कटई शामिल है। जिलाधीश ने राजस्व अधिकारियांे से कहा कि विद्युत सब-स्टेशन निर्माण आदि के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर लेवें।बैठक मे अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment