ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुन्द : होलिका दहन एवं धुड़ेली पर्व होली के दौरान जिलें में कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए लगायी गयी दण्डाधिकारियों की ड्यूटी
महासमुन्द 07 मार्च : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन द्वारा 09 मार्च 2020 को होलिका दहन एवं 10 मार्च 2020 को धुड़ेली पर्व होली के दौरान जिलें के विभिन्न स्थलों पर  कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इनमें अनुविभाग महासमुन्द के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी, थाना महासमुन्द के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मूलचंद चोपड़ा, थाना तुमगाँव के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री देवेन्द्र नेताम, थाना पटेवा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सूरज बंछोर, अनुविभाग बागबाहरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, थाना बागबाहरा व खल्लारी  के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री बलराम तम्बोली, थाना तेन्दुकोना व कोमाखान के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री रामखिलावन वर्मा की ड्यूटी लगायी गयी है।

इसी प्रकार अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री बी.एस.मरकाम, थाना पिथौरा एवं सांकरा के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री टीकाराम देवांगन, अनुविभाग सरायपाली के अन्तर्गत अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री कुणाल दुदावत, थाना सरायपाली के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री युवराज सिंह कुर्रे, थाना बसना के अन्तर्गत तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी  श्रीमती ललिता भगत, थाना सिंघोड़ा के अन्तर्गत नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री इन्द्रराम चंद्रवंशी की ड्यूटी लगायी गयी है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुन्द, बागबाहरा, पिथौरा एवं सरायपाली अपने-अपने अनुविभाग में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook