कोरिया : विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने किया रक्तदान
कोरिया 06 मार्च : रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तहसीलदार भरतपुर, खाद्य निरीक्षक भरतपुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जनकपुर के उप सरपंच सहित कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया और रक्तदान हेतु अन्य व्यक्तियों को प्रेरित किया। शिविर में समस्त रक्तदाता को स्मृति स्वरूप रेडक्रॉस सोसायटी के प्रमाण-पत्र एवं बैग वितरण किये गये। उल्लेखनीय है कि अगला ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में 7 मार्च को आयोजित होगा।
Leave A Comment