ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : खनिज अधिकारी एवं वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई, कलेक्टर ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया
बेमेतरा : अधिवार्षिकी पूरा कर चुके जिला खनिज अधिकारी श्री एम.डी.जोशी एवं कलेक्टारेट के वरिष्ठ लिपिक श्री देवेन्द्र वर्मा को आज संयुक्त जिला कार्यालय परिवार द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई। कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने दोनो का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, और उनके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ लिपिक श्री वर्मा जिला गठन के दौरान बेमेतरा का सेट-अप तैयार करने मे विशेष भूमिका रही अपनी सेवा अवधि मे उन्होने अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया। नये भर्ती के कार्यरत कर्मचारी उनसे अनुभवों का लाभ ले सकते है।
No description available.

खनिज अधिकारी श्री जोशी ने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न जिलों मे पदस्थ रहे। शासकीय सेवा मे सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, मैं श्री जोशी जी के स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ। श्री जोशी एवं श्री वर्मा ने सेवाकाल के दौरान अपने संस्मण सुनाये।
No description available.
 
अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने श्री वर्मा के स्वस्थ जीवन की कामना की। खनिज अधिकारी श्री जोशी से काॅलेज की पढ़ाई के दौरान से मित्रता है, हम दोनो प्रदेश के कुछ जिलों मे मे भी एक साथ पदस्थ रहे। एसडीएम श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, निर्वाचन सुपरवाईजर संतोष नामदेव ने भी अपने विचार प्रकट किये।
No description available.
 
इस अवसर पर खनिज निरीक्षक आशिष गड़पाले, कामता पिस्दा, लिपिक कैलाश पड़ौदी, कैलाशनाथ साहू, लालसिंह ठाकुर, लोचन साहू, कार्तिक राम, कु.दिव्या मानस, कु. नेहा शर्मा, कु.नीलम सोनवानी, अन्नु साहू खनिज विभाग सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook