ब्रेकिंग न्यूज़

 विधिक सेवा प्राधिकरण आम नागरिक और उनके अधिकारों के बीच का सुगम सेतु- श्री ओपी गुप्ता
खड़गंवा के पोड़ीडीह में षासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 11 करोड़ रूपए के हितलाभ वितरित
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत विशाल ई मेगा कैंप का आयोजन
No description available.

कोरिया : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आहूत ई मेगा कैंप का कोरिया जिले के खड़गंवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पोड़ीडीह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रषासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। पोड़ीडीह में उपस्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अरविंद कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रष्मि नेताम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेष राज और न्यायधीष श्री देवेन्द्र साहू, श्री प्रषांत भास्कर की उपस्थिति में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मानक रूप से उपस्थित 75 हितग्राहियों को लगभग 11 करोड़ मूल्य के हितलाभ का वितरण कराया गया।
No description available.
 
राज्य के उच्च न्यायालय से इस आयोजन की षुरूआत की गई। इस आयोजन के प्रथम चरण में न्यायमूर्तियों के वक्तव्य का सीधा प्रसारण यूटूयूब के माध्यम से लाइव किया गया। इस ई मेगा कैंप के वर्चुअल आयोजन में राज्य के सभी जिलों के न्यायधीश, षासकीय सेवक और विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत वालंटियर और आम हितग्राही नागरिक कोविड 19 के नियमों के अनुरूप सुरक्षा के साथ षामिल हुए। उक्त आयोजन में श्रम विभाग, शिक्षा, स्वास्थ, महिला एवं बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, जिला पंचायत बिहान, कौशल विकास, कृषि, उद्यानिकी एवं मत्स्य पालन विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री एवं सहायता राशि के चेक प्रदान किये गये।
 
कोरिया जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ने द्वितीय सत्र के षुभारंभ अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्य एक सेतु की तरह है जो एक वंचित व्यक्ति को उसके हितलाभ तक ले जाने का कार्य करता है। प्रत्येक जनसेवक चाहे वह किसी भी व्यवस्था से जुड़े हुए हों उनकी यह गंभीर जिम्मेदारी है कि आम नागरिकों के हितलाभ बिना किसी अवरोध के उनतक सुगमता से पहुंचे। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कर्तव्य और अधिकार एक दूसरे के पूरक हैं। किसी व्यक्ति का जो अधिकार है वह सामान्य रूप से किसी जनसेवक का कर्तव्य व दायित्व है। इसलिए हम सभी का यह  दायित्व है कि दूसरे के अधिकारों का पूरा ध्यान रखें। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देष्यों और किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री अवध किषोर एवं न्यायाधीष श्रीमती रेषमा बैरागी और श्री सुरेष टोप्पो सभागार में उपस्थित रहे।
 
ई मेगा केंप के आयोजन के दौरान जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में उपस्थित जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के भार्वे ने छत्तीसगढ़ षासन की रोजगार प्रदान करने संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इच्छुक युवाओं का कौषल विकास कर उनके स्वरोजगार और रोजगार केा नियोजित करने का प्रयास कर रही है। बीते वर्षों में जिले के 17 हजार से ज्यादा युवाओं को प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही 10 हजार 614 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। सभागार में ई मेगा केंप को संबोधित करते हुए उपसंचालक समाज कल्याण श्री रैदास ने समाज के वंचित वर्ग के तहत आने वाले वृद्धों, दिव्यांगों, महिलाओं के लिए आर्थिक व सामाजिक जीवन स्तर बढ़ाने वाली योजनाओं की जानकारी साझा की। यहां उपस्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की जिला समन्वयक सुश्री रंजना पैकरा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सभी जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बीते छ माह में जिले में इन कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों के आंकड़े बताए। महिला एंव बाल विकास विभाग से उपस्थित बाल सरंक्षण अधिकारी श्री आषीष गुप्ता ने महिलाओं, किषोरियों, बच्चों के अधिकारों व उनके उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय के सभागार में डिप्टी कलेक्टर श्री एस एस दुबे, जिला षिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता, श्रम अधिकारी श्रीमती पायल षर्मा, मुख्यालय डीएसपी श्री धीरेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook