बेमेतरा : गोधन न्याय योजना जिले में गोधन न्याय योजना से पुरस्कृत हुए पशुपालक
बेमेतरा : राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा के कृषि महाविद्यालय ढोलिया (बेमेतरा) में आयोजित ई-मेगा केम्प के माध्यम से ग्राम-रामपुर (भांड) के चरवाहा एवं पशुपालक रमेश यादव एवं घनश्याम को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल एवं जिला सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. सिंघल द्वारा उत्कृष्ट लाभ हेतु प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस योजना के माध्यम से रमेश यादव को अद्यतन कुल 55 हजार रू. से अधिक का लाभ मिल चुका है। उन्होनें बताया कि इस योजना के आने से उसकी आमदनी में वृद्धि होने लगी जिसका उपयोग वह दूध बेचने के लिए कर रहे है तथा प्रतिदिन 16 लीटर दूध बेचते है। इस राशि से वह दूध बेचने के लिए 05 नये भैंस एवं 01 न्यू मोटरसायकल (डीलक्स) भी खरीद लिया है। जिसके उसके जीवन में खुशहाली है एवं गांव के अन्य लोग भी प्रोत्साहित हो रहे है। इस योजना के लिए राज्य सरकार का आभारी है एवं मुख्यमंत्री जी को कोटिशः धन्यावाद ज्ञापित किया।
इसी प्रकार घनश्याम यादव को कुल 26 हजार रू. से अधिक का लाभ गोधन योजना से हुआ। उसके पास 35 भैंस है जिससे वह प्रतिदिन 20 लीटर दूध बेचकर आमदनी में वृद्धि कर रहे है। इस राशि से वह नई कुट्टी दाना मशीन खरीदने के लिए करेंगे। कलेक्टर ने उन्हें इस योजना से होने वाले लाभ के लिए बधाई दिये एवं दुग्ध व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु ऋण भी दिलवाने का आवश्वासन दिया। जिससे पशुपालकों के आय में वृद्धि हो सके।
Leave A Comment