ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  जिला पंचायत सीईओ ने किया गोबर खरीदी केन्द्र व रागी खेती का  निरीक्षण
बलरामपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत तामेष्वरनगर स्थित गोठान के गोबर खरीदी तथा ग्राम विजयनगर में रागी की खेती का निरीक्षण कर वस्तु स्थित का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने तामेष्वरनगर स्थित गोठान पहुंचकर गोबर खरीदी का निरीक्षण किया। गोठान में ग्रामीणों से लगभग 1193 क्विंटल गोबर की खरीदी की गयी है।
 
श्री हरीष एस. ने उक्त गोबर द्वारा वर्मी कम्पोस्ट युनिट तैयार करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। तत्पष्चात उन्होंने रामानुजगंज के कृषक श्री फेकू राम के हरित डबरी एवं आईएफएस माॅडल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम विजयनगर पहुंच कर 10 महिला स्व सहायता समूह के द्वारा 188 एकड़ शासकीय भूमि में किये गये रागी के खेती का अवलोकन कर समूह के महिलाओं एवं किसानों चर्चा कर उनका उत्साह वर्धन किया।

निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री अजय अनंत, आत्मा योजना के श्री नवीन चन्द दास, उदय गुप्ता, विनित लकड़ा, विजय गुप्ता उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook