ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा भर्ती का आयोजन अब 24 एवं 25 नवम्बर को
बेमेतरा : जिला बेमेतरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत MO- Ayush(RBSK), Nursing Officer तथा Physiotherapist के संविदा पदों पर भर्ती का आयोजन 03 नवम्बर 2020 से 04 नवम्बर 2020 तक किया जाना था। जिसे अपरिहार्य कारणांे से स्थगित करते हुए अब आगामी 24 एवं 25 नवम्बर को संविदा भर्ती प्रक्रिया किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते, आवेदन का प्रारूप एवं संविदा भर्ती की तिथि की विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटबेमेतराडाॅटजीओव्हीडाॅटईन (www.bemetara.gov.in) में देखी जा सकती है।

इन पदों पर 24 नवम्बर प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक आवेदनों का पंजीयन किया जायेगा तथा 12 बजे से 2 बजे तक दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा एवं 25 नवम्बर को 12 बजे से 2 बजे तक पात्र अपात्र सूची, दावाआपत्ति एवं निराकरण किया जायेगा एवं 2 बजे से कौशल परीक्षण किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook