अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “बगराबो आखर अंजोर” विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम 08 मार्च को
बलरामपुर : बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका-महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता संबंधी विषयों पर आधारित “बगराबो आखर अंजोर” विषयक संगोष्ठी का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2020 को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में महिला साक्षरता विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा के क्षेत्र में जेण्डर गेप को कम करने, श्रेष्ठपालकत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता, बालिका महिला सुरक्षा, ई-साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित करने, समाज में महिलाओं की पूर्व स्थिति, वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा-साक्षरता के माध्यम से उनके सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम संबंधी व्याख्यान कुशल वक्ताओं द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सर्व विकासखण्ड परियोजना अधिकारी एवं विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति के अधिकारियों को संगोष्ठी हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 08 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में न्यूनतम 05-05 नवसाक्षर/ई-साक्षरत महिलाओं के सम्मान के साथ ही उन्हें अपने विचार प्रकट करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।
इसी क्रम में समिति के पदाधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी संबंधी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के साथ ही महिला सशक्तिकरण संबंधित प्रेरक फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। संगोष्ठी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधियों, विभिन्न महिला समूह/मंडल एवं समाजसेवी संगठन के पदाधिकारियों, जिले के प्रबुद्ध नगारिकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।
Leave A Comment