होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने शांति समिति की बैठक सम्पन्न
शांति व्यवस्था बनाये रखने आम जनता से सहयोग की अपील
बलरामपुर :होली त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्यों से होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।
होली त्यौहार में शांति व्यवस्था हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने जिले के समस्त निवासियों से अपील की है, कि वे होली दहन के लिए हरे पेड़-पौधे को न काटें, सड़कों के बीचों-बीच होलिका दहन न करें, रंग गुलाल के प्रयोग में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें, चेहरे पर नकाब का प्रयोग न करें एवं वाहन धीमी गति से चलाएं व तीन सवारी न बठाएं साथ ही नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की अपील की है। अतिरक्ति जिला दण्डाधिकारी श्री विजय कुमार कुजूर ने बताया कि होली त्यौहार के दिन अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई दुकान, दुग्ध, सब्जी की दुकान खुली रहेंगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम ने शांति समिति की बैठक में बताया कि त्यौहार के दौरान बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली दहन स्थानों पर किसी प्रकार की अशांति न हो इसका विशेष ध्यान रखें। रात्रि में होली दहन तक विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा गश्त कर नजर रखी जाएगी, साथ ही भांग या शराब पीकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर सतत् निगरानी रखी जाएगी एवं उन पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने होली, रंगपंचमी पर्व पर मुखौटे एवं नुकसान पहुंचाने वाले रंगों, कीचड़ आदि का प्रयोग नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा संचालित हो रही है, अतः ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करें, जिससे बच्चों का प्रभावित हो।
बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री एन.एल. धृतलहरे, थाना प्रभारी बलरामपुर, शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Leave A Comment