ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में रोगप्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुष काढ़ा वितरित
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुंद में 22 अक्टूबर 2020 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष काढ़ा के पैकेटों का तथा काढ़े से संबंधित जानकारी का पाॅम्पलेट वितरित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सदस्य गण एवं अधिकारियों को काढ़ा भी पिलाया गया।

डाॅ. जिला आयुर्वेद अधिकारी सुखलाल पटेल द्वारा आयुष काढ़े के निर्माण एवं प्रयोग की विधि तथा काढ़े के गुणों के बारें में व रोगप्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुर्वेदिक उपायों के बारें में जानकारी दी गई। जिले में संचालित होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा ए-सिम्टोमेटिक कोविड-19 धनामत्क रोगियों को होम आईसोलेशन किट के साथ आयुष काढ़ा पैकेट एवं पाॅम्पलेट 01 अक्टूबर 2020 से निरंतर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। 23 अक्टूबर 2020 तक कुल 02 हजार 171 आयुष काढ़ा पैकेट एवं पाॅम्पलेट निःशुल्क वितरण किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook