ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  ई-मेगा कैम्प आयोजित करने हेतु जिला स्तर पर समिति गठित
बलरामपुर : विधिक सेवाओं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराने हेतु ई-मेगा कैम्प आयोजित किया जाना है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर समिति गठित किया है। गठित समिति में अपर कलेक्टर अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला श्रम पदाधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी साक्षर भारत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर(च्वाईस) सदस्य तथा उप संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति के सदस्य आम जनता को शासन के जनकल्याणकारी योजनओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराएंगे तथा उसी समय उनकी समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु न्याय ऐप के शिकायत पेटी के माध्यम से सालसा की ओर प्रेषित करेंगे। उपरोक्त समिति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज से सत्त समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook