ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर: जिले  में  नैसर्गिक कोसा उत्पादन की अपार संभावना
रैली एवं डाबा नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 19 लाख 87 हजार की राशि स्वीकृत
No description available.
 
बलरामपुर: भौगोलिक नक्शे में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्राकृतिक वन क्षेत्रों में साल वृक्ष प्रचुर मात्रा में होने से यहां पर नैसर्गिक कोसा उत्पादन की अपार संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा रेशम विभाग की नैसर्गिक कोसा विकास योजनांतर्गत रैली टसर कोसा एवं डाबा टसर कोसा कैम्प वन क्षेत्रों में लगाये जाने हेतु रैली नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 14 लाख 76 हजार 170 रूपये एवं डाबा नैसर्गिक कोसा प्रगुणन कैम्प हेतु 5 लाख 10 हजार 896 रूपये कुल 19 लाख 87 हजार 66 रूपये जिला खनिज न्यास निधि से उपलब्ध कराया गया।
No description available.
 
 रेशम विभाग बलरामपुर के केन्द्र आरागाही वनक्षेत्र के रामचन्द्रपुर ब्लाॅक के ग्राम रामपुर में 1 लाख का रैली कोसा कैम्प लगाया गया, जिससे लगभग 21138 जोड़े प्राप्त हुए, साथ ही लगभग 52 लाख 84 हजार 500 लार्वा प्राकृतिक वनखंडों में साल वृक्षों में विभाग द्वारा कृमियों के तितली एवं अंडे छोड़ गए। इससे स्थानीय ग्रामीण परिवार कोसा कोकून संग्रहण कर स्थानीय खुला बाजार में या कोकून बैंक के माध्यम से विक्रय कर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहे है। कोकून संग्रहण कर प्रत्येक परिवार 8 से 10 हजार रूपये प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा साजा-अर्जुना बाहुल्य वन क्षेत्रों में 2 टसर नैसर्गिक कैम्प रामचन्द्रपुर ब्लाॅक के ग्राम कालिकापुर एवं चंदनपुर में जिला खनिज न्यास निधि मद से संचालित किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम कालिकापुर में 22300 जोड़े से 27 लाख 89 हजार 500 लार्वा एवं ग्राम चंदनपुर में 23400 जोड़े से 29 लाख 25 हजार लार्वा साजा-अर्जुना पौधों पर छोड़े गए। नैसर्गिक रूप से प्राप्त कोसाफलों से धागाकरण का कार्य स्थानीय रूप से किया जा सकता है। धागाकरण कार्य के लिए हाॅट एयर, ड्रायर, स्टायफलिंग मशीन खरीदने हेतु जिला खनिज न्यास मद से 40 लाख 71 हजार रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस मशीन के माध्यम से धागाकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस हेतु 03 महिला धागाकरण समूहों के 143 महिलाओं का चयन किया जा चुका है जो टसर धागाकरण के व्यवसाय को अपनाकर अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकती हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook