ब्रेकिंग न्यूज़

 माॅडल स्कूल में दाखिला अब परीक्षा के जरिए
जशपुर : जशपुर स्थित माॅडल स्कूल की कक्षाओं में अब विद्यार्थियों दाखिला स्कूल द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होगा। अभी तक स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं एवं स्कूली परीक्षाओं में प्राप्तां के आधार पर होता था। चंूकि कक्षा 5वीं से आठवीं तक राज्य शासन द्वारा गे्रड सिस्टम लागू किया गया है। इसके चलते माॅडल स्कूल में दाखिला के लिए चयन परीक्षा लिए जाने की अनुमति विधिवत दी गई है। 
 
शाला के प्राचार्य ने बताया कि माॅडल स्कूल के कक्षा छठवीं में कुल 35, कक्षा आठवीं में 3, नवमी में 01, तथा ग्यारहवीं में 12 सीटे रिक्त हैं। इन रिक्त सीटों पर चयन परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक छात्र अपने इलाके के बीईओ अथवा माॅडल स्कूल(पंडित जवाहरलाल नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जशपुर) के प्राचार्य के पास 4 अपै्रल 2020 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रवेश पत्र 3 अपै्रल को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदक विद्यार्थियों को मिलेगा। चयन परीक्षा 7 अपै्रल को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला जशपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से 01 बजे तक होगी। चयन हेतु प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत् अक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook