ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : गोधन न्याय योजना, जिले में गोधन न्याय योजना से पशुपालक उठा रहे अतिरिक्त आमदनी का लाभ
बेमेतरा : राज्य सरकार की बहुआयामी महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले में आज गुरुवार 22 अक्टूबर 2020 तक कुल 47697 क्विंटल गोबर खरीदी 67 गौठानों के माध्यम से किया जा चुका है। अबतक 58 लाख 46 हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 के बीच 11948 क्विंटल की खरीदी का कुल भुगतान राशि 23 लाख 89 हजार कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन से आॅनालइन सीधे पशुपालकों के खातों में राशि हस्तांतरित 20 अक्टूबर 2020 को किया गया।

इस योजना से लाभान्वित ग्रामीण भूमिहीन किसान व महिलाएं अत्यंत प्रसन्न है। जिससे लोग गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर विक्रय कर अतिरिक्त आमदनी का लाभ उठा रहे है तथा पशुओं की सेवा व उनकी रखरखाव की भी व्यवस्था कर रहे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook