ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ठ (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, बेमेतरा में संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार

 बेमेतरा : शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ठ (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, बेमेतरा में व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला/पूर्व माध्यमिक शाला, कम्पयूटर शिक्षक, प्रयोग शाला सहायक तथा व्यायाम शिक्षक की भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों में मेरीट सूची तैयार कर प्रत्येक पद हेतु 1 अनुपात 6 के अनुपात में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था।

दिनांक 04, 05 एवं 06 अक्टूबर 2020 को आयोजित साक्षात्कार से चयनित व्याख्याता-05, प्रधान पाठक प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला-02, सहायक शिक्षक-02, शिक्षक-02, व्यायाम शिक्षक-01, ग्रंथपाल-01, कम्प्यूटर शिक्षक-01 कुल 14 शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया जा चुका है।

गणित विषय के व्याख्याता 01 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान 02 पद, कला 01 पद, शिक्षक हिन्दी/संस्कृत 01 पद एवं गणित 01 पद तथा प्रयोगशाला सहायक के 03 पदों पर नियुक्ति हेतु उपस्थित उम्मीदवारों का साक्षात्कार में असंतोषप्रद के कारण चयन नहीं हो पाया, इन पदों के लिए पुनः साक्षात्कार 28 अक्टूबर 2020 को प्रातः 10ः30 बजे से कलेक्टर बेमेतरा के सभा कक्ष में तथा सहायक गे्रड-2 के 01 पद एवं सहायक गे्रड-3 के 01 पद के लिए मूल दस्तावेज की भौतिक सत्यापन/कौशल परीक्षा 29 अक्टूबर 2020 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई), बेमेतरा में आयोजित किया गया है।

उक्त तिथि को आयोजित होने वाले साक्षात्कार/कौशल परीक्षा में 01 अनुपात 10 के अनुपात में उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार/कौशल परीक्षा हेतु मेरीट सूची दिनांक 21.10.2020 को जिले के शासकीय वेब साईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बेमेतरा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन ( https://bemetara.gov.in ) में जारी किया जा चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा ने जारी की गई मेरीट सूची के उम्मीदवारों को साक्षात्कार/कौशल परीक्षा उक्त तिथिओं प्रातः 10ः30 बजे कलेक्टर बेमेतरा के सभा कक्ष में उपस्थित होने हेतु अपील की है। भृत्य एवं चैकीदार के पदों में भर्ती हेतु प्रक्रिया जारी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook