ब्रेकिंग न्यूज़

 पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक मे कोरोना से बचने मास्क पर दिया जोर
बेमेतरा : अपर कलेक्टर बेमेतरा श्री संजय कुमार दीवान की अध्यक्षता में आज बुधवार को पेट्रोल पंप व मदिरा दुकानों में मास्क की अनिवार्य के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस, खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी गीतेश मिश्रा, पेट्रोल पंप एसोसियेशन अध्यक्ष श्री अखिलेश शर्मा व श्री संतोष कसार डीलर व अम्बा फ्यूल के संचालक उपस्थ्ति हुये।
No description available.
        बैठक में कलेक्टर कार्यालय द्वारा हाल ही मे जारी आदेश जिसमें पेट्रोल पंप व मदिरा दुकानों में मास्क की अनिवार्यता के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुये भारत सरकार व छ.ग. शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने हेतु विचार किया गया। साथ ही पेट्रोल पंप एसोसियेशन के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बेमेतरा जिले में कुल 46 पेट्रोल/डीजल पंप संचालित है, जिसमें सभी कर्मचारियों व ग्राहकों के लिए मास्क व फेस कवर अनिवार्य किया गया है बिना मास्क व फेस कवर के किसी भी ग्राहकों को पेट्रोल/डीजल प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिले में स्थित सभी पेट्रोल/डीजल पम्पों में प्रत्येक दिवस प्रथम 20 ग्राहकों को पेट्रोल पम्प संचालकों द्वारा निःशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक नागरिकों को घर से बाहर बिना मास्क/फेस कवर के न निकलने की अपील करते हुये कोरोना से बचाव का अनुरोध किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook