ब्रेकिंग न्यूज़

 ऊर्जा एवं जलसंरक्षण हेतु एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण कार्यषाल आयोजित
बेमेतरा :-ऊर्जा एवं जलसंरक्षण हेतु एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह-जागरुकता कार्यशाला सम्पन्न कृषि विज्ञानकेन्द्र, बेमेतरा एवं छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में जिले के किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप् में श्रीमती रीता यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठता डाॅ. के.पी. वर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्रीजी.पी. आयम, सहायक अभियंता (के्रडा) श्रीडी.एस. सिदार, ऊर्जा दक्ष उपकरण के डीलर श्री राकेश सोमनानी एवं अन्य वैज्ञानिकगणों की उपस्थिति रही। किसानो को ऊर्जा एवं जल संरक्षण की जानकारी डी. एस. सिदार के द्वाराविस्तृत रूप से दी गई। इनके द्वारा सोलरसुजला योजना के तहत् विभागीय अनुदान सहित सिंचाई पम्पों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम केमुख्य अतिथि बेमेतरा कलेक्टर श्री तायल ने ऊर्जा संरक्षण के विषय पर किसानों को बारीकी से समझाया तथा उन्हे जल संरक्षण के लिए भी जागरुक किया।
 
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठता ने किसानो को जैविक खाद का महत्व बताते हुए उन्हे जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा फसल अवशेष की उपयोगिता की भी जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख श्री आयम द्वारा किसानों को ऊर्जा एवंजल का प्राणी मात्र के लिए महत्व को समझाते हुए इन प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग एवं संरक्षण हेतु कृषकों को सलाह दी गई एवं खेती के विभिन्न तकनिकों तथा जैविक विधि द्वारा मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने का सुझाव दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जितेन्द्र जोशी ने ऊर्जा एवं जल संरक्षण हेतु उपयुक्त व चिन्हित कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में कृष विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण डाॅ. एकता ताम्रकार, डाॅ. चेतना बंजारे, डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय, एवं डाॅ वेधिका साहू की भूमिका सराहनीय रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook