ब्रेकिंग न्यूज़

 किसान क्रेडिट कार्ड बनाने चलाये जा रहे विशेष अभियान
बलरामपुर :  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित कृषक तथा अन्य सभी योग्य कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने हेतु कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के 8682 किसान जो धान खरीदी हेतु पंजीकृत तो हैं किन्तु किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड धारक नहीं है, उन्हें चिन्हित किया गया है। अभियान के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषकों को जानकारी दी जा रही है कि बैंको द्वारा के.सी.सी. ऋण राशि रूपये 03 लाख तक के लिये लगने वाले समस्त शुल्क को माफ किया जावेगा। बैंको द्वारा ऋण प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए एक पृष्ठ का फार्म तैयार किया गया है तथा पूर्ण भरे हुए आवेदन प्राप्त होने के 14 दिवस के भीतर के.सी.सी. जारी किये जाने हेतु बैंको को निर्देशित किया गया है।
 
अभियान के दौरान बैंको द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों, जिनका के.सी.सी. नहीं बना है, ऐसे हितग्राहियों की पहचान कर प्रधानमंत्री किसान समान निधि के दस्तावेजों का उपयोग के.सी.सी. के लिये किया जाएगा। ऐसे कृषक जिनका के.सी.सी. निष्क्रिय है, उन कृषकों की सूची बैंको द्वारा तैयार की जाएगी और किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। गैर किसान क्रेडिट कार्डधारी कृषकों की पहचान के लिए भुईयां पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है।
 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत हितग्राही संबंधित बैकों से अथवा जन सेवा केन्द्र में आवेदन कर आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। के.सी.सी. होने के बावजूद जो किसान ऋण नवीनीकृत नहीं कर पाते, ऐसे किसान भी बैंको से संपर्क कर नये ऋण स्वीकृत करा सकते हैं। जिन किसानों की ऋण सीमा 1.60 लाख तक है, उन कृषकों को बिना किसी गारंटी के तत्काल ऋण की स्वीकृति दी जाएगी। के.सी.सी. के माध्यम से उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन से जुड़े किसान भी आसानी से अल्पकालीन कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। अब तक 3796 कृषकों के के.सी.सी. प्रकरण तैयार कर सहकारी समितियों में भेजी जा चुकी है एवं जल्द ही शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली जायेगी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook