कृष्णपुर आदर्ष गौठान में की गई मनमोहक फुलों की खेती
सूरजपुर : सूरजपुर के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 10 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कृष्णपुर में राज्य शासन के महात्वाकांक्षी योजना ‘‘छŸाीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी‘‘ अन्तर्गत कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के मार्गदर्षन मे ग्राम पंचायत कृष्णपुर में माॅडल गोठान वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत किया गया था।
जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं छŸाीसगढ़ राज्य एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा प्रषासकीय स्वीकृति राषि प्राप्त हुई थी। ग्राम पंचायत कृष्णपुर के माॅडल गोठान में गोठान निर्माण के साथ-साथ चारागाह विकास, बाड़ी विकास, वर्मी कम्पोस्ट खाद नाडेप खाद एवं महिला ग्राम संगठन द्वारा गोबर से गमलों का निर्माण किया जा रहा है। गोठान निर्माण का कार्य लगभग 05 एकड़ भूमि पर किया गया है एवं चारागाह के रूप में नेपियर घास एवं वर्सीम घास लगभग 10 एकड़ में लगाया गया है जिससे पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो रहा है। जैविक खाद के रूप में तैयार वर्मी कम्पोस्ट एवं नाडेप खाद में कुल 15 बेड लगाये गये हैं जिसका देख-रेख गंगा महिला स्वयंसहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है उक्त वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचने से प्राप्त होने वाली राषि का सीधा लाभ स्वयं सहायता समूह के महिलाओं एवं ग्राम गोठान समिति को हो रहा है।
साथ ही उद्यान विभाग के सहयोग से हरी सब्जी, गेहु एवं ग्रेडुलस फुल कि खेती वृहद रूप से किया गया है। पूर्व की स्थिति की बात करें तो आज से लगभग वर्ष भर पूर्व जिस स्थान पर एक भी पशु नहीं आते थे और न ही कृषि योग्य भूमि थी जिसमें राज्य शासन की योजना से आज गोठान से उपलब्ध होने वाले जैविक खाद का उपयोग कर खेती एवं चारा उत्पादन योग्य भूमि विकसीत किया गया है। गोठान एवं चारागाह निर्मित हो जाने से अत्यन्त मनमोहक दृष्य देखने को मिल रहा है। इस क्षेत्र में ग्रेडुलस फुल कि खेती इससे पूर्व नहीं किया जाता था फुल कि खेती करने से गोठान का दृष्य फुलों के उद्यान जैसा प्रतित होता है जिसे देखने हेतु राहगीर खीचे चले आते हैं। आज कृष्णपुर का गौठान यहाॅ के लिए किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है आये दिन लोगों की चहल गौठान में होते रहती हैं। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर गौठानों में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो निरंतर गौठानों का निरीक्षण कर जायजा लेते रहते हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन के निर्देषन में जिला प्रषासन के सहयोग से महिला ग्राम संगठन को गोबर से गमला निर्माण करने हेतु मषीन उपलब्ध कराया गया है जिसका उपयोग कर संगठन की महिलाएॅ गोठान में उपलब्ध गोबर से गमलों का निर्माण कर रहे है। गोठान भूमि के अंदर ही गोबरधन योजनान्तर्गत गोबर गैस संयत्र स्थापित किया गया है जिससे गोठान के आस-पास के 15 से 20 परिवारों को निःषुल्क गोबर गैस प्राप्त हो रहा है गोठान भूमि के अंदर ही 50 से 60 आम के पेड़ पूर्व से ही लगाये गये हैं जिसका संरक्षण पूर्व में नहीं हो पा रहा था गोठान निर्मित कर फेंसिंग कर देने से ग्राम पंचायत को आम के फसल से भी लाखो का लाभ होगा।
Leave A Comment