ब्रेकिंग न्यूज़

 कृषक खेदूराम बंजारे को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
बेमेतरा : छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत प्रत्येक वर्ष जिले से चयनित कृषकों को राज्य स्तरीय उन्नत कृषक पुरस्कार दिया जाता है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न उन्नत कृषकों में से विकासखंड बेरला के ग्राम खुड़मुडी के उन्नतशील व प्रगतिशील कृषक श्री खेदूराम बंजारे को जिले में धान उत्पादन एवं अन्य फसलो के उत्पादन हेतु शासन द्वारा चयनित किया गया।
 
तत्संबंध में श्री खेदूराम बंजारे को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला 23 फरवरी 2020 को 50000.00 (पचास हजार रू.) का चेक व प्रशस्ति पत्र से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ राष्ट्रीय कृषि मेला रायपुर में कृषि सुधार विस्तार कार्यक्रम (आत्मा योजना) अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ धान उत्पादन के लिए 02 कृषक (श्री परमानंद एवं श्री ईश्वर साहू), उत्कृष्ठ दलहन उत्पादन के लिए 01 कृषक (श्रीमति चित्ररेखा वर्मा) उत्कृष्ठ तिलहन उत्पादन के लिए 01 कृषक (श्री रामखेलावन) तथा उद्यानिकी फसलो के उत्पादन के लिए 02 कृषक (श्री एन.कुमार, एवं श्री चंद्रकांत), पशुपालन के लिए 02 कृषक (श्री अजय कुमार एवं श्री शिवम कुमार) एवं मत्स्यपालन के लिए 02 कृषक (श्री उधोराम एवं श्री गंगू निषाद) कृषकों को जिला स्तरीय उन्नत उत्पादकता पुरस्कार के लिए 25 हजार रू. एवं प्रशस्ति पत्र कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे के द्वारा प्रदान किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook