ब्रेकिंग न्यूज़

 सुन लो, बात है ज्ञान की, कदर करो अपने कान की
बेमेतरा : राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशन में कल विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर डाइट काॅलेज के छात्र छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला बेमेतरा में दिनांक 03 मार्च से 17 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले कर्ण देखभाल जागरूकता अभियान पखवाडा का शुभारंभ किया गया। डाॅ. एस.के.शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रकाशित तथ्यों के अनुसार, दुनिया भर में 5 प्रतिशत से अधिक लोग बधिरता रोग से ग्रसित है। आज की भागदौड भरी जिंदगी में कर्ण रोग की समस्या मानवीय विकास के लिए असंतोषजन समस्या बन कर उभर रही है।
             श्री तायल द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक अवस्था में ही बहरेपन का निदान और उपचार की सेवा पुनः स्थापन कर सामुदायिक भागीदारी को ब-सजयावा देना है, एवं पूरे जिले में कर्ण के निरंतर देखभाल व कर्ण रोग के निदान हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम संचालन किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी के एवं आॅडियों विजुअल के माध्यम से जागरूक किया गया। अगर आपका या आपके बच्चे का कान बहता है तो, कान में पानी ना जाने दे और किसी प्रकार का तरल पदार्थ ना डालें,  मवाद को साफ और नरम कपडे़ से साफ करें, मवाद में बदबू होना या खून आना गम्भीर रोग के लक्षण हो  सकते है, कान से मवाद आते रहने से, बहरापन हो सकता है, तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र में जांच करायें, कान में नुकीली वस्तु डालने से बचे जिला स्तरीय अधिकारियों को बहरेपन से बचाव संबंधित स्लोगन के साथ मोमेन्टों वितरित किया गया। जला चिकित्सालय बेमेतरा में स्पीचथेरेपी की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध है। यदि कान में कुछ रिसाव हो या कम सुनाई दे तो तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें। इस संबंध में सभी जनसमुदाय से अनुरोध है कि कर्ण रोग की प्रारंभिक अवस्था में ही निदान हेतु अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर स्वास्थ्य लाभ ले और अपने आस पास के लोगों को कर्ण रोग से संबंधी जानकारी देकर जागरूक करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook