ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक काढ़ा एवं त्रिकूट चूर्ण काढ़ा का किया जा रहा है वितरण
महासमुंद : संचालक आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही है।
 
प्रभारी जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग से प्राप्त त्रिकूट चूर्ण काढ़ा का वितरण जिले के प्रमुख कार्यालयों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन जिला चिकित्सालय एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ए-सिम्टोमेटिक कोविड-19 धनात्मक रोगियों के लिए त्रिकूट चूर्ण का प्रति पैकेट 50 ग्राम के मान से कुल 03 हजार 854 पैकेट एवं 11 हजार 725 पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण 08 सितम्बर से 25 सितम्बर 2020 तक किया गया।
 
इसी तरह आयुष काढ़ा का वितरण 14 सितम्बर से प्राप्त निर्देशानुसार आयुषदीप उपसमिति के मद में प्राप्त राशि से आयुष काढ़ा का प्रति पैकेट 50 ग्राम के मान से 04 हजार 500 पैकेट जिला आयुर्वेद कार्यालय में निर्मित कराया गया।
 
जिसका वितरण जिले में संचालित होम आईसोलेशन कंट्रोल रूम, जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ए सिम्टोमेटिक कोविड-19 धनात्मक रोगियों को होम आईसोलेशन के लिए औषधि किट के साथ आयुष काढ़ा का किट एवं पॉम्पलेट 01 अक्टूबर 2020 से निरंतर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
 
13 अक्टूबर तक एक हजार से अधिक आयुष काढ़ा पैकेट एवं पॉम्पलेट निःशुल्क वितरण किया गया है। यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook