ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
बेमेतरा 03 मार्च : छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2020 प्रारम्भ हो चुका है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 03.03.2020 को विषय हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले के 69 परीक्षा केन्द्रों में दर्ज 14785 परीक्षार्थियों में से कुल 14410 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर बेमेतरा एवं श्री संजय कुमार दीवान, अपर कलेक्टर बेमेतरा द्वारा बेमेतरा, झाल, अंधियारखोर एवं नवागढ़ के परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्था की जांच हेतु औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में सभी परीक्षार्थियों के लिए बैंच डेस्क की व्यवस्था सहित कक्षों में बैंठक, प्रकाश, पंखें आदि की सुविधा का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। केन्द्र में बालक व बालिका की संख्या के अनुरूप कक्ष पर्यवेक्षको की अनुपातिक संख्या की जानकारी ली। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुये पूरे परिसर को स्वच्छ रखने के बारे में निर्देशित किया। केन्द्राध्यक्षों से थाने से गोपनीय सामग्री लाने और सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को जमा करने के बारे में पूछताछ की। परीक्षा केन्द्रों में अनुपस्थित छात्रों के बारे में कारणों पर भी पूछताछ की गई। सभी केन्द्रों में परीक्षा संचालन की स्थिति संतोषजनक पाई गई किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नहीं पाया गया।

श्रीमती ज्योति सिंह संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी, सर्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बेमेतरा सहित श्री सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त सतत् निगरानी हेतु जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीमों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पश्चात् बेमेतरा में नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook