ब्रेकिंग न्यूज़

आरक्षक ने जरूरत मंद को रक्त दान कर दिया सेवा भावना का परिचय।

 सुभाष गुप्ता 


सूरजपुर: सोमवार 02 मार्च 2020 को सखी वन स्टाप सेंटर के द्वारा थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला को  सूचना दिए कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक 4 वर्षीय बच्ची को सिकलिन की बीमारी है जिसे रक्त की बेहद आवश्यकता है। थाना प्रभारी ने इस बारे में अधिनस्थ कर्मचारियों को अवगत कराया इस पर सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत् आरक्षक विनय दान ने जिला चिकित्सालय जाकर भर्ती मरीज के बारे में उसके परिजनों से चर्चा किया जो जानकारी हुई कि जो रक्त समूह के ब्लड की आवश्यकता है वह ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है, आरक्षक विनय दान व सूरजपुर नगर के रिंकू साहू ने बिना देर किए बेझिझक 04 वर्षीय जयप्रकाश पिता राजेश्वर साहू जो सिकलीन बीमारी से पीड़ित था उसे 1-1 यूनिट रक्त का दान किया। चिकित्सालय पहुंचकर कोतवाली में पदस्थ एसआई रश्मि सिंह ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर 01 हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं फल प्रदाय किया एवं बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस कर्मचारी के द्वारा किए गए रक्तदान के बारे में कहा कि रक्तदान करके न केवल आप दूसरे की जिदगी बचा सकते है, बल्कि खुद को भी सेहतमंद व बीमारी से दूर रख सकते है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर पुलिस को जब भी इस प्रकार की सूचना मिलेगी हम सदैव इस हेतु तत्पर रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने भी रक्तदान करने वाले कर्मचारी व नगर के युवक की प्रशंसा की है। पुलिस के इस सेवाभावी कदम की आमजनों ने काफी सराहना की है।


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook