ब्रेकिंग न्यूज़

 नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी के कार्य में अनियमितता पर सख्त कार्यवाही के निर्देष - जिला पंचायत सीईओ
सुभाष गुप्ता 

शासन के कार्यो में मनमानी किये जाने सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही

सूरजपुर 03 मार्च : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत रामनगर में सरपंच द्वारा 14वें वित्त की राशि व नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी के कार्य में भारी अनियमितता की गई है। जिसकी शिकायत समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है शिकायत पत्र में ग्रामवासियों द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत रामनगर द्वारा किए गए अनियमितता की बिंदुवार क्रमांक 1 से 7 तक विस्तृत उल्लेख कर शिकायत किया गया है। जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर द्वारा कराकर जिला पंचायत को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। 

जांचकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार सरपंच एवं तत्कालीन सचिव श्री तुलाराम यादव ग्राम पंचायत रामनगर जनपद पंचायत सूरजपुर के द्वारा 14वां वित्त की राषि को, नियमों का अवहेलना करते हुए प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार पीएफएमएस के माध्यम से न करते हुए 14वां वित्त की राशि 1399800 रुपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर व्यय किया गया है न कोई प्राक्कलन तैयार किया गया और न ही कोई तकनीकी स्वीकृति ली गई है, के संबंध में जनपद पंचायत सी0ई0ओ द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्राप्त जांच प्रतिवेदन का प्रकरण तैयार कर पंचायत राज अधिनियम की धारा 39, 40 एवं 92 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने हेतु एवं एफआईआर दर्ज कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर को एवं जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook