ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर श्री क्षीरसागर से मिले यूथ अगेंस्ट रेप के सायक्लिस्ट
जशपुरनगर : यूथ अगेंस्ट रेप’ की थीम लेकर साइकिलों पर भारत भ्रमण को निकले तीन युवा सायक्लिस्ट कल शाम अम्बिकापुर से बगीचा होते हुए जशपुर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर से सौजन्य मुलाकात की और अपनी भारत भ्रमण यात्रा के उद्देश्य बारे में जानकारी दी। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने तीनों युवाओं के हौसले की तारीफ की और कहा कि युवाओं में देश के हालात को बदलने की क्षमता होती है। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनाओं के विरोध में उनकी जनजागरूकता यात्रा देश  और समाज के लिए हितकारी है। आज इन तीनों युवाओं ने जनजागरूकता के उद्देश्य से जशपुर जिले के आरा विद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें नारी शोषणमुक्त समाज की स्थापना तथा  दुष्कर्म जैसे अपराध की रोकथाम के लिए आगे आने का आह्वान किया।  

यूथ अगेंस्ट रेप संस्थासे जुड़े इन तीनों युवाओं का मानना है कि ‘जिस दिन आप अपने दोस्तों को लडकी पर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी करने से रोक लेंगे, उसी दिन भारत देश रेप मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ा लेगा।’ देश में रेप की बढ़ती वारदातों से तीन युवा इतने आहत हुए कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई और नौकरी छोडकर रेप मुक्त भारत अभियान पर निकल गए। इनमें पीयूष मोंगा (23) बीटेक इंफो टेक्नोलॉजी फूड एंड क्वालिटी ऑफिसर हिसार हरियाणा से है, जिनका उद्देश्य नारी शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना है। योगेश रावल (19) सिरोही राजस्थान से हैं और रेंचो देसाई (21) राजस्थान सिरोही हैं, जो स्नातक हैं और निजी कंपनी में जॉब पहले महीने में ही छोड़ दिया। 

तीनों युवा इस अभियान के लिए 50 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। साइकिल यात्रा में निकलने का प्लान बना तो 17 अक्टूबर 2019 को जंतर-मंतर दिल्ली से निर्भया के माता-पिता ने हरी झंडी दिखाकर उनकी साइकिल यात्रा को रवाना किया। ये पूरे भारत में घूमकर रेप मुक्त भारत बनाने की अपील कर रहे हैं। तीनों सायक्लिस्ट दिल्ली के जंतर-मंतर से अपनी भारत भ्रमण शुरू कर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से राज्य में प्रवेश कर दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, से अम्बिकापुर, बगीचा होते हुए सोमवार को जशपुर नगर पहुंचे। अब तक यह तीनों युवा सायकल से 120 दिनों में लगभग 8300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर.चुके हैं। जशपुर जिले के बाद यह युवा झारखण्ड के लिए आज रवाना हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook