ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन
दुर्ग : आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से 7 मार्च 2020 को दोपहर 12ः00 बजे कन्या छात्रावास परिसर गौरव पथ कन्या स्कूल दुर्ग मे 6वीं कक्षा मे प्रवेश के लिए जवाहर उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा को आयोजन किया जा रहा है। उक्त परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रा-छात्राओं को 5वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष होना चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य मे मान्य अनुसूचित जाति व जनजाति का वर्ग होने के साथ सक्षम अधिकारी द्वारा प्राप्त स्थायी जाति प्रमाण-पत्र धारक हो वही छात्र परीक्षा मे बैठने के लिए पात्र होंगे।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बगराबो आखर अंजोर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 8 मार्च 2020 को साक्षरता भवन सिविल लाईन दुर्ग मे आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्रीमती शालिनी यादव उपस्थित रहेगी। इसके अलावा पद्मश्री अर्जुन अवार्डी श्रीमती सबा अंजुम, इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की सेवानिवृत्त श्रीमती प्रतिमा माइती, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी दुर्ग, श्रीमती तुलसी साहू व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत की श्रीमती झमित गायकवाड़ भी उपस्थित रहेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook