ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : स्कूली बच्चे अब अपने विचार आलेख के माध्य्म से फैलाएंगे जन जागरुकता
कोरिया : कोविड-19 के बारे में प्राथमिक विद्यालय के बच्चे क्या जानते हैं, इसके सन्दर्भ में उनका विचार क्या है, इसने समाज और लोगो के जीवन मे क्या परिवर्तन किये, ये सारी बाते प्राथमिक स्तर के बच्चे स्व विवेक से अपने अनुभव के आधार पर आलेखित करेंगे। प्राथमिक स्तर के बच्चे कोरोना वायरस संक्रमण और इस बीमारी से बचाव के तरीके विषय पर छोटे आलेख की रचना करेंगे।
 
मिडिल स्कूल के छात्र कोरोना के बारे में क्या जानते है और इसके साथ वे जीने के क्या सुरक्षात्मक उपाय कर रहे है, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके, इस विषय पर आलेख की रचना करेंगे।

इसी तरह त्यौहारों और उत्सव के सीजन को मद्देनजर रखते हुए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र अपने विचार लिपिबद्ध कर त्यौहार और उत्सव में भीड़-भाड़ एवं आवागमन में सुरक्षात्मक पहलू पर लोगो के लिए जागरूकता संदेश प्रसारित करेंगे, जिसमे वे इस विचार को प्रवाहित करेंगे कि इस भीड़-भाड़ में संक्रमण के गुणात्मक खतरे से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति इससे महफूज रहे।

इस त्रिस्तरीय स्कूली छात्र आलेख लेखन में कोरोना को सम्बोधित कर आलेख रचना करनी होगी। शिक्षक बच्चों को अपना बेहतर देने हेतु प्रोत्साहित करेंगे और पत्रों का संकलन करेंगे। जिला स्तर पर इनको संग्रहित कर पुस्तक के समान पी डी एफ का रूप प्रदान किया जाएगा।

क्षेत्रवार उत्कृष्ट आलेखो का चयन कर पीडीएफ पुस्तिका का प्रेषण 1 सप्ताह में उच्च कार्यालय की ओर करना सम्बंधित व्यक्ति सुनिश्चित करेंगे। स्कूल, संकुल, विकासखण्ड और फिर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस आलेख लेखन में उत्कृष्ट लेख हेतु पुरस्कार की भी व्यवस्था रहेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook