ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया :  कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत 08 अक्टूबर तक 87438 घरों का हुआ सर्वे, अब तक कुल 1507 कोरोना पाजीटिव मरीज हुए स्वस्थ
कोरिया : कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में 08 अक्टूबर 2020 तक कुल 87438 घरों में सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें 1538 लक्षण सहित व्यक्ति पाए गये, सर्वेक्षित घरों में 729 व्यक्ति उच्च जोखिम में पाए गये।

लक्षणात्मक 1023 व्यक्तियों का एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 107 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये एवं 204 ऐसे व्यक्ति जो एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाये गये थे, उनका दृष्टिगत लक्षणों के आधार पर आर.टी.पी.आर. जाॅच किया गया, जिसमें 38 व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाॅच कर उन्हें आईसोलेट एवं उपचार किया जा रहा है। इस हेतु जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक किया जावेगा। विदित हो कि यह अभियान विगत 05 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया है कि जिले में आज 08 अक्टूबर 2020 तक कुल 1507 कोरोना पाजीटिव मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए कंचनपुर कोविड हास्पिटल में 100 में से 64 तथा एसईसीएल चरचा हास्पिटल में 50 में से 26 बेड रिक्त हैं। अब तक 6078 आरटीपीसीआर, 3445 ट्रूनाट एवं 15892 रैपिड एन्टीजन टेस्ट किये जा चुके हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook