महासमुंद : सोशल डिस्टेन्स में जिला चिकित्सालय में मनाया गया विश्व दृष्टि दिवस
महासमुंद : आंख किसी व्यक्ति के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है और अगर वही नहीं है तो व्यक्ति का जीवन किसी काम का नहीं। ऐसे लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक नेत्रदान कराने के लिए आई बैंक और तमाम सामाजिक संस्थाओं की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
अक्तूबर के दूसरे बृहस्पतिवार को हर साल विश्व दृष्टि दिवस भी मनाया जाता है। इसका मकसद आंखों की बीमारियों और समस्याओं को लेकर लोगों को जागरूक करना है। अक्टूबर माह के आज दूसरे गुरुवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विश्व दृष्टि दिवस मनाया।
वर्ष 2020 में इस बार कोविड-19 की सुरक्षा नियमावली के अनुरूप जिला मुख्यालय स्थित शासकीय चिकित्सालय सहित सभी विकासखण्डों में सोशल डिस्टेन्सिंग में मौके पर उपस्थित होकर कई आयोजन हुए और ऑनलाइन गतिविधियों में मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्एप और फेसबुक के माध्यम से भी जागरूकता संदेश प्रेषित किया गया।
Leave A Comment