ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : विकास हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी/सेमीनार
दुर्ग : राज्य शासन के निर्देशानुसार वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छ.ग. शासन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, दुर्ग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले मेें “जिला स्तरीय औद्योगिक विकास, एम.एस.एम.ई तथा स्टार्टअप प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय संगोष्ठी /सेमीनार का आयोजन दिनांक 04.03.2020 (बुधवार) को समय प्रातः 10ः00 बजे से बी.आई.टी. सभागार, दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यशाला के माध्यम से उद्यमियों, नवींन पंजीकृत उद्यमी, व्यापारियों तथा शासन के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वयं का व्यवसाय एवं उद्यम स्थापित करने वाले हितग्राहियों, विभिन्न तकनीकी व अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छा़त्राओं द्वारा किये जा रहे नवाचार पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा विस्तार से जानकारी दी  जावेगी व उनके प्रश्नों व शंकाओं का भी समाधान किया जावेगा। इस कार्यशाला में  राज्यशासन द्वारा सरलीकृत प्रक्रिया के तहत उद्योग स्थापना के पूर्व एवं पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा जारी की जाने वाली आवश्यक अभिस्वीकृतियों हेतु अपनाई जा रही “सिंगल विण्डों सिस्टम“ के बारे में किये जा रहे सुधार व विकास पर केन्द्रित आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से सुधार व विकास पर केन्द्रित आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से संबंधित विभाग तथा उद्योग, विद्युत विभाग, श्रम, आद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण मंण्डल, ग्राम एवं नगर निवेश विभाग, नगर निगम ,  खाद्य, जिला पंजीयक , जिला अग्रणी बैंक इत्यादि।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्रालय द्वारा उद्यमियों को एम.एस.एम.ई. के माध्यम से प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं प्रोत्साहन के बारे में क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया जायेगा। इसी प्रकार सिटकाॅन, रायपुर के  अधिकारियों द्वारा दुर्ग जिले में संभावित औद्योगिक संभावनाओं व विकास हेतु उपलब्ध संसाधनों एवं प्रशिक्षण संबंधी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जायेगा।

राज्य शासन द्वारा तीव्र व समावेशी औद्योगिक विकास हेतु प्रारंभ की गई नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 में प्रावधानित विशेष अनुदान एवं प्रोत्साहन के बारे में उद्योग संचानालय, रायपुर के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जावेगी। इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न केवल शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं नीतियों के बारे में जानकारी देना है, अपितु इससे संबंधित सभी हितधारकों (स्टेक होल्डर) के साथ खुली चर्चा करना है, जिससे कि उद्योग स्थापना व संचालन को अधिक से अधिक सरल आर्थिक विकास को गति प्रदान की जा सके। इसी प्रकार राज्य शासन के मंशानुरूप दुर्ग जिले में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के विकास हेतु  विद्यमान संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए तीनों विकासखण्डों में स्थापित किये जा रहे कृषि आधारित उद्योंगों हेतु फूड पार्क के बारे में प्रकाश डाला जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook