ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोहल्ला क्लास का निरीक्षण
बलरामपुर : कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही बच्चों के लिए वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था के तहत राज्य शासन द्वारा मोहल्ला क्लास जैसी अनूठी पहल की गई है। जिले में भी कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास संचालित किये जा रहे हैं।
No description available.

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का द्वारा जिले में संचालित मोहल्ला क्लास का सतत् निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। उन्होंने बलरामपुर विकासखण्ड के प्राथमिक/माध्यमिक शाला मलारपारा बलरामपुर का निरीक्षण किया।
 
प्राथमिक शाला मलारपारा में प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार देवनाहा तथा श्रीमती लता मलिक मोहल्ला क्लास लेते हुए पाये गये। मलारपारा में 88 छात्र/छात्राओं में से 25 छात्र इस मोहल्ले में उपस्थित पाये गये। वहीं प्रधान पाठक द्वारा जानकारी दी गयी कि शिक्षिका श्रीमती सुषमा प्रजापति के द्वारा भी पिछले 30 सितम्बर 2020 से हाॅस्पिटल कालोनी में क्लास ली जा रही है।

वहीं माध्यमिक शाला मलारपारा का कक्षा स्टेडियम ग्राउंड में संचालित था, जिसका जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया। जहां श्रीमती अवधमणी प्रधान पाठक के द्वारा बच्चों को कोंण की अवधारणा जमीन पर रंगोली बनाकर बताया जा रहा था, जो बहुत ही रोचक लगा।
 
इस कक्षा में भी 6वी, 7वीं एवं 8वीं के 17 छात्र/छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। माध्यमिक शाला में कार्यरत चार में से तीन शिक्षक मोहल्ला क्लास में अनवरत कक्षाएं ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक श्री बन्धेश सिंह, विभागीय अधिकारी के साथ-साथ पालक भी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook