ब्रेकिंग न्यूज़

 कहुवा काष्ठ पाये जाने पर आरा मशीन सील
दुर्ग : वनमण्डल अधिकारी दुर्ग श्री. के. आर. बढाई व उप वनमण्डल अधिकारी श्री अभय पाण्डेय के निर्देशानुसार धमधा वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री एम. सी. डाहिरे ने कुम्हारी जी.ई. रोड स्थित कुसुम चतुर्वेदी पति स्व श्री प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के आरा मशीन में अवैध कहुआ काष्ठ का संग्रहण कर चिरान के शिकायत पर आरा मशीन सील कर दिया है। जांच करने पर 58 नग गीले कहुआ को गोला व चिरान पाया गया जो कि कुल 3.447 घ. मी. व चिरान 15 नग जो कि 0.165 घ.मी. पाया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरा मशीन के संचालक श्री हरीश शुक्ला ने पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत न कर सके। इस कारण वनमण्डल अधिकारी द्वारा आरा मशीन में ताला लगाकर सील बंद किया गया। वनमण्डल अधिकारी द्वारा आरा मशीन संचालक के विरूद्ध वन अपराध क्रमांक 52/16 को कायम कर छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook