ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों पर एसडीएम ने की कार्यवाही
बलरामपुर : जिले में चिकित्सा सेवाओं का विस्तार किया गया है तथा प्रशासन स्वास्थ्य सुविधाओं का तत्काल उपलब्धता के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है। जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त सामुदायिक, प्राथमिक तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मीयों द्वारा समुचित उपचार तथा जरूरी दवाईयों की व्यवस्था की जा रही है।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई भी लापरवाही न करने तथा अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, मेडिकल स्टोर्स एवं तथाकथित चिकित्सकों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। अप्रशिक्षित तथा बिना डिग्री धारी तथाकथित चिकित्सकों द्वारा अवैध क्लीनिक के माध्यम से मनमाने ढंग से पैसे लेकर गलत उपचार किया जाता है फलस्वरूप सही उपचार न मिलने से मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है।

प्रशासन ऐसे अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। विकासखण्ड कुसमी में संचालित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स से लगे हुए भवन में अवैध क्लीनिक का संचालन की सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज के अगुवाई में राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक की जांच की।

क्लीनिक की जांच में पाया गया कि संचालक परमेश्वर मैत्री के पास कोई भी चिकित्सक की वैध डिग्री या पत्रोपाधि नहीं है। जांच के दौरान क्लीनिक के अंदर आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों का उपचार किया जा रहा था। क्लीनिक में बच्चों को तौलने की मशीन, टाइफाइड जांच किट, एण्टीबायोटिक जैसे जेन्टामायसीन, एस्ट्रेप्टोमायसीन सहित अन्य प्रकार की दवाईयां भी रखी गयी थी। क्लीनिक में पृथक रूप से लैब भी संचालित है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी श्री दीपक निकुंज ने क्लीनिक का अवैध रूप से संचालन पाये जाने पर मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया। एसडीएम श्री दीपक निकुंज ने बताया कि अवैध चिकित्सकीय गतिविधियों तथा क्लीनिकों पर कार्यवाही की जा रही है तथा साथ ही चिकित्सा सेवाओं का विस्तार करते हुए लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook