ब्रेकिंग न्यूज़

 बोर्ड परीक्षा-2020 आज जिले मे शांतिपूर्ण सम्पन्न

बेमेतरा : आज 03 मार्च 2020 से हाईस्कूल परीक्षा 2020 प्रारम्भ हुई। जिसके  अंतर्गत विषय-विशिष्ट हिन्दी विशिष्ट अंग्रेजी की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें दर्ज 14785 परीक्षार्थियों में कुल 14410 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कुल 69 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई। दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केन्द्रों से परीक्षोपरांत अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट संबंधित पुलिस थाने एवं जिला मुख्यालय के केन्द्रों की गोपनीय सामाग्री समन्वय केन्द्र बालक उ.मा.वि. बेमेतरा में सकुशल जमा कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। जिला स्तर पर गठित उड़नदस्ता के द्वारा भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। जिला बेमेतरा के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई। जानकारी निम्नानुसार हैः-
 
क्र. दल प्रमुख का नाम निरीक्षण किये गये केन्द्र का नाम

1 श्री शिव अनंत तायल
(कलेक्टर, जिला-बेमेतरा) बालक बेमेतरा, अंधियारखोर, झाल, बालक नवागढ़, कन्या नवागढ़
2 श्री संजय कुमार दीवान
( अपर कलेक्टर, जिला-बेमेतरा) बालक बेमेतरा, अंधियारखोर, झाल, बालक नवागढ़, कन्या नवागढ़
3 श्रीमती ज्योति सिंह
( संयुक्त कलेक्टर, नोडल अधिकारी परीक्षा) पिकरी
4 श्री सी.एस.धु्रव
(जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा) जेवरा, कठिया, बदनारा, कुरां, चंदनू, नांदघाट
5 श्री कुलदीप नारंग
(कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग) बालक साजा, कन्या साजा, ठेलका, बालक थानखम्हरिया, कन्या थानखम्हरिया, बनरांका, स.शि.म.थानखम्हरिया
6 श्री मुनेन्द्र जोषी
(खनिज अधिकारी, बेमेतरा) बालक बेरला, कन्या बेरला, सोंढ़, लेंजवारा, आनंदगांव
7 श्री निर्मल सिंह
(कार्यपालन अंभियंता, लोक.निर्माण विभाग) बालक देवकर, कन्या देवकर,
8 श्री हरिदास रमन
(सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई बेमेतरा) मारो, नांदघाट, टेमरी, नवागांव
9 श्री रमाकांत चंद्राकर
(जिला कार्यक्रम अधिकारी.म.बा.वि. बेमेतरा) अधिंयारखोर, नांदल, बालक नवागढ़ कन्या नवागढ़, मुरता,
10 श्री डी.एल.वैद्य
(जिला आबकारी अधिकारी बेमेतरा) बदनारा, चंदनू, बाबमोहतरा, बालसमुंद
11 श्री गितेष मिश्रा
(सहायक खाद्य अधिकारी) देवरबीजा, बीजा, खाती, खैरझिटीकला, कारेसरा, ओड़िया, पदुमसरा, दाढ़ी
12 श्री एच.एस.राजपूत
(प्र.उप-संचालक, कृषि. बेमेतरा) बालक बेमेतरा कन्या बेमेतरा , कुसमी, बारगांव, तिलईकुड़ा सरदा, जेवरी
13 श्री डाहिरे
(अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़) नांदघाट, कंुरा
14 श्री दुर्गेष वर्मा
(अनुविभागीय अधिकारी बेरला) कुसमी,
टीपः-    दूरभाष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में नकल प्रकरण निरंक है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook