ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले मे इस बार 496092 मीट्रिक टन धान का उपार्जन
बेमेतरा : जिले मे इस बार सर्वाधिक रिकार्ड धान की खरीदी की गई है। जिले मे पिछले वर्ष 91245 पंजीकृत किसानों द्वारा 466488.76 मीट्रिक टन की खरीदी की तुलना मे इस वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में 105286 पंजीकृत किसानों द्वारा 496092.04  मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इस प्रकार जिले मे पिछले वर्ष की तुलना मे अधिक धान बेचा गया है। शासन द्वारा बेमेतरा जिला गठन के बाद सर्वाधिक धान खरीदी इस वर्ष हुई है। खाद्य अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि धान के अवैध परिवहन और विक्रय को राकने के लिए जिले मे 09 चेक पोस्ट बनाये गये थे, जिनमें खाद्य, राजस्व, मण्डी, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा सुचारू धान खरीदी के संचालन हेतु जिले के 91 उपार्जन केंद्रांे में जिला स्तरीय अधिकारीयों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

किसानो के समस्या के निदान के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया। साथ ही धनहा एप/काॅल सेंटर से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। उपार्जन केंद्रों मे रखे धान का सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई। असामयिक वर्षा से धान को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook